बरुआसागर(झांसी)- भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबन्धन का पर्व बरुआसागर सहित आस पास के क्षेत्रों में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकान पर देखी गई और दोपहर होते होते दुकानदारों का अधिकांश मिठाई का स्टॉक समाप्त हो गया था।रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा उत्साह छोटे छोटे भाई बहिनो के बीच देखा गया जिसमें छोटी छोटी बहिनो ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी बदले में उन्होंने उनको उपहार दिए।मुहूर्त के हिसाब से अधिकांश जगह 12 बजे के करीब ही बहिनो ने भाईयों को राखी बांधी बदले में भाइयों ने बहिनो को उपहार एवं आजीवन रक्षा का वचन दिया। तो बहिनो ने अपने भाइयों की घी के दिये जलाकर आरती उतारी और श्रीफल रुमाल आदि भेंटकर उनका मुंह मीठा किया।
बरुआसागर थाने में भी मना रक्षाबंधन:-
बरुआसागर थाने में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने महिला आरक्षकों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन के पर्व को मनाया।इसके अलावा थानाध्यक्ष द्वारा बस स्टैंड पर सार्वजिनक रूप से उपस्थित बहिनो से राखी बधवाई।
बसस्टैंड पर रही भीड़भाड़ पुलिस रही मुस्तैद:-
रक्षाबन्धन के चलते हुए बरुआसागर बस स्टैंड एवं राजमार्ग पर काफी भीड़ भाड़ रही जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। पिछले कुछ समय से संकरी पुलिया एवं लक्ष्मणपुरा स्थित बबेड़ी पुल पर जाम की स्थिति बन रही थी जिसके मद्देनजर इन दोनों जगहों पर पुलिस पिकेट मौजूद रहा।
रक्षाबंधन के पवं के मौके पर दूरदराज से आई बहन भी जाम में फसी रही सुबह से निकली झांसी सदर निवासी ममता ने बताया कि उनका मायका बरुआसागर में है और वह सुवह दस बजे झांसी से चली थी लेकिन दो बजे तक अपने मायके नही पहुंच सकी ।वही मीना ,अनीता, रेखा ,सुनीता आदि का भी यही हाल है वह सकरी पुलिया एंव जाम को कोसती रही ।
आपे बालों की रही चांदी:-
रक्षाबन्धन के चलते जहां भारी संख्या में आस पास से आने वाली सवारियों की भीड़ थी जिसके चलते तिपहिया बाहन आपे चालको ने अपने रेट डबल कर दिए थे जहाँ आम दिनों में किराया 15 रुपये लेते थे परन्तु त्योहार के मद्देनजर आज तीस रुपये बसूले।
– झाँसी से अमित जैन