नकली नोट छापने के उपकरण व नकली नोटों के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर -नई मंडी थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम के हाथ लगे 5 बदमाश जिनके कब्जे से एक लाख 63 हजार तीन सौ पचास रुपये के नकली नोटों सहित एक बोलेरो गाड़ी ,एक डिस्कवर बाईक सहित नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए।

जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर में नकली नोटों का कारोबार फल फूलने लगा है जहां भारत सरकार द्वारा नोट बन्दी करते हुए नकली नोटो के अवैध तरीके से चलन को जड़ से खत्म करने का पयास किया और नए नोटों को बाजारों में चलवाया ।

जिससे नकली नोट भारत में न चल सके लेकिन नकली नोटों के धन्दे में जुड़े लोग हैं की सुधरने का नाम नही ले पा रहे है और इलेक्ट्रॉनिक संयंत्रों की मदद से अब नए नकली नोट भी छापने में लग गए है जिसका आज थाना नई मंडी पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को नकली नोटों सहित उन्हें छापने वाले उपकरण , बाईक व बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है ।

नई मंडी थाने में हुई प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एस पी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया की जनपद में काफी समय से नकली नोटों के चलन व इसमें संलिप्त लोगों की शिकायत मिल रही थी । जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने एक संयुक्त टीम बनाकर इस नकली नोटों के कार्य में जुड़े लोगों की धर पकड़ अभियान के लिए लगाया गया ।जिसमे थाना नई मंडी पुलिस और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम को लगाया गया था जिसमे पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब मुखबिर की खास सूचना पर अल सुबह पुलिस टीम ने क्षेत्र के ऐ टू जेड पर एक बोलेरो गाड़ी में सवार पांच व्यक्तियों को रोक लिया ।

जिनकी तलाशी के दौरान एक लाख 63 हजार तीन सौ पचास रुपये के नकली नोटों सहित उन्हें छापने का प्रिंटर , नकली नोट बनाने के उपकरण, पेपर कटर, स्केल फाइवर प्रिंटर, किबोर्ड, डाटा केबिल, सादा पेपर , एक बाईक डिस्कवर नम्बर यूपी 11 ऐ डब्ल्यू 8369 व एक बोलेरो गाड़ी नम्बर यूपी 11 ऐ टी 9375 बरामद कर थाने ले आये।

जिनसे पूछ ताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम सोमपाल पुत्र पलटू राम निवासी नियामतपुर थाना देवबन्द सहारनपुर , अंकुर कुमार पुत्र ओमबीर निवासी ग्राम बन्दर जुड़ा थाना देवबन्द सहारनपुर , ब्रजभूषण त्यागी पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी घड़ोली थाना देवबन्द सहारनपुर , जहीर हसन पुत्र हबीब हसन निवासी ग्राम कम्हेड़ा थाना पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर व इन्तेजार पुत्र खुर्शीद निवासी बेलङा थाना भोपा मु नगर बताएं है।

एस पी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शातिर इतने चालाक है की इन नकली नोटों को शराब के ठेकों , पैट्रोल पम्पों आदि जगहों पर चलाया करते थे जिनके खिलाफ पुलिस ने आज सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है ।

पुलिस टीम में :-

थाना प्रभारी नई मंडी हरशरण शर्मा ,
वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन बिष्ठ , उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह , उपनिरीक्षक अशोक कुमार , कांस्टेबिल बालकिशन , मनीष कुमार विशाल कुमार , उपनिरीक्षक क्राईम ब्रांच संदीप बालियान, कां कुलवंत मलिक , सोनू कुमार , दीपक कुमार हरवेंद्र , अशोक खारी, गुरनाम सिंह आदि ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *