शाजापुर/मध्यप्रदेश- एटीएम कार्ड के क्लोन बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले राष्ट्रीय गिरोह के सेकंड कमांडर को पंजाब स्टेट साइबर सेल की टीम ने तीन दिन की रैकी के बाद शाजापुर स्थित घर पर दबिश देकर दबोच लिया। लोगों के एटीएम कार्ड से देशभर में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पूर्व में देश के अलग-अलग प्रांतों से गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी ही निशानदेही पर पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरोह के सेकंड कमांडर को शाजापुर से दबोच लिया। पुलिस उसे अपने साथ पंजाब के मोहाली लेकर रवाना हो गए।
लंबे समय से कर रहे थे धोखाधड़ी:-
पंजाब स्टेट साइबर सेल के इंस्पेक्टर समरपाल सिंह ने बताया कि देश के अलग-अलग प्रांतों में एटीएम के क्लोन बनाकर उससे लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के सदस्य लंबे समय से देशभर में धोखाधड़ी कर रहे थे। ऐसे ही एक मामले में पंजाब के थाने पर मोहाली की एचडीएफसी बैंक के ग्राहक ने खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की थी।
– गौरव व्यास शाजापुर