हरियाणा /रोहतक – सच्चा सौदा सिरसा डेरे के संचालक गुरमीत रामरहीम रोहतक जेल में दो दुष्कर्मों के मामले में सजा काट रहा है। आज के दिन ही बाबा रहीम को सीबीआई कोर्ट ने रेप के मामलों में दोषी करार दिया था और उसे पंचकूला में दंगा होने की वजह पंचकूला से रोहतक की सुनारिया जेल हेलीकॉप्टर से लाया गया था।
आज रेप के दोषी रामरहीम को रोहतक जेल में एक साल हो गया है।जेल में होने के चलते उनके भगत उन्हें जेल में ही डाक से पहले उनके जन्म दिन पर बधाई संदेश भेज रहे थे लेकिन अब राखी पर्व पर उन्हें हजारों की संख्या में राखियां भेज रहे है। डाकखाने के कर्मचारियों का इसकी वजह से काम और परेशानी बढ़ गई है। मुख्य डाकघर से रोजाना रामरहीम की डाक लाने के लिए ऑटो रिक्शा में लानी पड़ रही है वही उनकी छंटनी और रामरहीम तक भेजने में बहुत समय लग जाता है।
वहीँ जेल प्रशासन भी सुरक्षा के लिहाज से रामरहीम के लिए आ रही डाको को सावधानी से चेक कर उनके पास भेज रहा है।
सुनारिया डाक खाने के पोस्ट मास्टर के अनुसार जेल में बंद रामरहीम की डाक पहले जन्म दिन को लेकर काफी डाक आ रही थी मगर अब राखी पर्व की वजह से हजारों की संख्या में राखी और कुछ जन्म बधाई संदेश आ रहे है। जिसकी वजह से हमारी परेशानी बढ़ गई है। मुख्य डाक घर से डाक लाने के लिए अब ऑटो में लानी पड़ रही पहले मोटर साइकिल पर लायी जाती थी। सुबह आठ बजे आते है शाम को 6-7 बजे घर जाते है।