पात्र होने के बाद भी नहीं मिल सका प्रधानमंत्री आवास का लाभ: ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया अपात्र

मार्टिनगंज/ आजमगढ़ – विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत भादो में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपात्र घोषित कर दिया गया जबकि सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी आईएसबी द्वारा जांच में लाभार्थी पात्र मिले इसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास से पात्र वंचित आवास पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं विकासखंड का विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में 2011 के सर्वे सूची के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के लिए गरीब और पात्रों को चयन करने का निर्देश शासन से प्राप्त हुआ है लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा मनमानी ढंग से पात्रों की जगह अपात्रों को तथा पात्र होते हुए भी उनको अपात्र कर दिया जा रहा है इसका सीधा सरल उदाहरण है ग्राम पंचायत भादो में पवन्ना पत्नी स्वर्गीय नंदू राजभर जो विधवा है और एक मंड्ई में अपना गुजर बसर एक लड़के के साथ कर रही है उसका 2011 के प्रधानमंत्री सर्वे सूची में नाम होने पर उसके घर की जांच की गई जांच में घर में मंडई में रहती हुई मिली इसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उसको अपात्र कर दिया गया इसी के साथ गांव के ही शेर बहादुर पुत्र खदेरू राजभर जो मड्ई में रह रहा था उसको भी पात्र होते हुए भी अपात्र की रिपोर्ट लगा कर सर्वे सुची से डिलीट कर दिया है । लाभार्थियों द्वारा विकासखंड पर खंड विकास अधिकारी के यहां शिकायत करने पर उनके द्वारा पुनः सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी आईएसवी रमेश शुक्ला से जांच कराई गई जांच में लाभार्थी पात्र मिले उन्होंने इसकी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम को सौंपी उन्होंने कहा कि दोनों लाभार्थी पात्र हैं लेकिन लाभार्थियों का नाम जांच के पहले ही सर्वे सूची 2011 से अपात्र कह कर डिलीट कर दिया गया था अब यह गरीब पात्र लाभार्थी अधिकारियों की मनमानी के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने के कगार पहुंच गए हैं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी अच्छे राम यादव द्वारा पात्र होते हुए भी अपात्र कर दिया गया था इनकी जांच कराई गई जिसमें यह पात्र मिले हैं अब इनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा ।सुची से डिलीट होने पर क्योंकि दोबारा का डिमांड नहीं किया जा सकता ।जहां सरकार द्वारा गरीबों को छत मुहैया कराने का दम्भ भरा जा रहा है वही उनके अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पात्रों को भी लाभ से वंचित किया जा रहा है इसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश है ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *