सर्व.यू.पी.ग्रामीण बैंक की शाखा करगुवॉं में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न

पूंछ/झांसी- सर्व यू.पीं ग्रामीण की शाखा करगुवॉं में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवं ग्राहक गोष्ठी सम्पन्न हुयी जिसमें वित्तीय साक्षरता वाहन में लगे एल. ई.डी की मदद से विडियो के माध्यम से क्लिप दिखाये गये जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेश कुमार व्यास जी थे । विशिष्ट अतिथि अजय सोनी डी.डी.एम. नाबार्ड थे । निहाल चन्द्र शिवहरे , निदेशक वित्तीय साक्षरता केन्द्र झॉंसी ने ग्राहकों से निरन्तर वित्तीय साक्षर ज्ञान को अर्जित करने का अनुरोध किया व कैश लैस संव्यवहारों के तरीक़े बताये तथा लोगो से अधिक से अधिक कैश लैस के तरीकों से लेनदेन करने का अनुरोध किया।
क्षेत्रीय प्रबन्धक महोदय ने वर्तमान परिवेश में आधार कार्ड , मोबाईल नम्बर बैंक खाते से लिंक करने ,सुरक्षा बीमा , जीवन ज्योति बीमा , एटीएम कार्ड बीमा , किसान कार्ड बीमा , अटल पेंशन योजना के बाबत विस्तार से बताया।डी.डी.एम.नाबार्ड ने व्यवहारिक रूप मैं कैश लैस संव्यहार कैसे किया जाय यह भी बताया साथ ही लोक लुभावन योजनाओं में लालच में न आयें व ग़लत जगह विनियोजन न करें व ए.टी.एम सुरक्षा बाबत भी वताया गया साथ ही अपने कमाये गये पैसों का सुरक्षित निवेश सुनिशिचत करें यह भी वताया गया । यह कार्यक्रम ग्राम करगुवॉं में किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान , पूर्व प्राचार्य सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे ।अरविन्द साहू शाखाप्रबन्धक ने आभार व्यक्त किया ।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *