सरेआम गोली मार कर हत्या का फरार वांछित: इनामियां अपराधी गिरफ्तार

पिंडरा/वाराणसी- 8 वर्ष पूर्व हत्या के आरोप में आरोपित अभियुक्त को बुधवार को पुलिस ने कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने नाम के साथ धर्म परिवर्तन भी कर लिया था और पहचान छिपाने के लिए बर्फ बेच रहा था।
लेकिन फूलपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान खालिसपुर रेलवे क्रासिंग के पास से थाना फूलपुर पर धारा 302/404 भा0द0वि0 में वांछित इनामियां अपराधी कल्लू उर्फ़ नरेन्द्र नट उर्फ़ मुस्तकीन को समय रात्रि 8 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
पूंछताछ विवरण के दौरान अभियुक्त कल्लू उर्फ नरेन्द्र नट उर्फ मुस्तकीम द्वारा वर्ष 2010 मे कृपाशंकर तिवारी उर्फ झगडू पुत्र जगरनाथ तिवारी निवासी तिवारीपुर बेलवा थाना फूलपुर वाराणसी को अपनी लाईसेन्सी बन्दुक से सरेआम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था तथा मृतक की मोटर साईकिल पैशन प्लस लेकर भाग गया। अभियुक्त वर्तमान में अपना नाम मुस्तकीम बताकर ग्राम मियांपुर बकुची थाना शाहगंज जिला जौनपुर मे रह रहा था। उक्त घटना के बाद से अभियुक्त बादस्तुर फरार चल रहा था।
गिरफ्तार कल्लू उर्फ नरेन्द्र नट उर्फ मुस्तकीम पुत्र चन्द्रबली कपसेठी का निवासी हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह, उ0नि0 रामसजन यादव, उ0नि0 ईशचन्द यादव, का0 कुम्भराज यादव, का0 सुधान्शु त्रिपाठी,का0 कंचन कुमार, का0 नवी अहमद व का0 अखिलेश सरोज रहे। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए पुरस्कार दिया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *