मध्यप्रदेश/आगर-मालवा- मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत आगर मालवा जिले के ग्राम धानियाखेड़ी निवासी दुर्गाप्रसाद पिता श्री बंशीलाल के बकाया बिजली बिल 83 हजार 312 रूपये की राशि माफ की गई।
बिजली बिल माफ होने से दुर्गा प्रसाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि गरीबों के हितों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना हम गरीबों के लिए संबल बनकर आई है। मैंने सपने में भी नही सोचा था कि इतनी बडी बकाया बिजली बिल की राशि माफ हो जायेगी, और हर महीने 200 रूपये की राशि ही जमा करना पडेगी। श्री दुर्गा प्रसाद ने बताया कि समय पर बिजली का बिल जमा न कर पाने से यह बढकर 83 हजार 312 रूपये हो गया था। इस कारण उन्हें हमेशा चिंता रहती थी कि वह इतनी बड़ी राशि का बिजली बिल किस प्रकार भरेंगे किंतु अब मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना के तहत माफ हो गया है। बिजली बिल माफ हो जाने से मैं और मेरा परिवार बिल भरने की चिंता से मुक्त हो गया है।
राजेश परमार , आगर मालवा