बरुआसागर(झांसी) झाँसी मऊरानीपुर मार्ग पर प्राइवेट बस संचालकों की मनमर्जी का रौब गालिब है जिसके चलते सवारियां उठाने के चक्कर मे बस ड्राइवर तेज रफ्तार में बसों को राजमार्ग पर दौड़ाते है जिससे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।उसी तेज रफ्तार के चलते बुन्देलखंड में झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में झांसी-मऊरानीपुर मार्ग पर सवारियों से भरी बस खाई में चली गई। जिससे बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में थाने की पुलिस व यूपी-100 पुलिस को सूचना दी गई। झांसी से बस क्रमांक एमपी 36 पी 0161 सवारियों को लेकर बरुआसागर की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण नोटघाट पुल निकलते ही संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले चालक बस पर संतुलन करता वह जाकर खाई में गिर गई। जिससे बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। यह देख चालक और परिचालक बस को छोड़कर भाग गये। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस समेत यूपी-100 पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि कुछ यात्री मामूली घायल है
झांसी से अमित जैन
राजमार्ग पर तेज रफ्तार बस खाई में गिरी
