पीलीभीत – आप काे बता दे जबसे नवजाेत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान चीफ के निमंत्रण काे स्वीकार किया है तब से आज तक सिद्धू का बिराेध जारी है यूपी के पीलीभीत में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया आपको बता दें कि पीलीभीत के प्रसिद्ध छतरी चौराहे पर भारतीय जनता हिंदू युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जाहिर किया कार्यकर्ताओं ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान आर्मी चीफ के गले लगा कर भारतीय सेना का अपमान किया है जिस भारतीय सेना और शहीदों को पाकिस्तानी सेना के द्वारा क्षति पहुंचाई जाती है उसी सेना के प्रमुख को नवजोत सिंह सिद्धू जैसे व्यक्ति ने गले लगाया यह हम देशवासियों के लिए बहुत शर्म की बात है इसे हम विल्कुल वर्दाश्त नही करेगें
कार्यकर्ताओं ने कहा की वह पाकिस्तान गए इससे उन्हें एतराज नही पर उन्होने वहां जो कार्य किया उससे देशवाशियों को घहरा धक्का लगा।
– ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत