बहराइच – भारत नेपाल सीमा से चलने वाली ट्रेनों में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ की मिलीभगत से चल रहे तस्करी के खेल को रोकने में जिमेदार नाकाम है। आबकारी अधिकारी ने टीम बनाकर ट्रेन में छापामारी की तो 60 पेटी नेपाली शराब बरामद की गई। शराब तस्कर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। यात्रियों की सुरक्षा में तैनात जीआरपी व आरपीएफ के जवान शराब तस्करों को सुरक्षित रखने का काम करते है।
जानकारी के अनुसार मैलानी व रुपईडीहा से बहराइच आने वाली ट्रेनों पर बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली जीआरपी व आरपीएफ के जवानों की संलिप्तता के चलते भारतीय रेल तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है।
आप को बता दे भारत नेपाल सीमा के रुपईडीहा स्टेशन से बहराइच आने वाली ट्रेन में बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए छिपा कर नेपाली शराब रखी गई थी। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने आबकारी निरीक्षको के साथ नानपारा स्टेशन पर छापामारी की तो 40 पेटी शराब बरामद हुई। ट्रेन चल पड़ने के दौरान सभी ट्रेन में सवार होकर ट्रेन को खंगालने में जुटे रहे। बहराइच स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर 30 पेटी नेपाली शराब और बरामद किया गया। ट्रेन में आबकारी अधिकारी की मौजूदगी पाकर कुछ तस्कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गये व चार लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।
– बहराइच से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट