आजमगढ़- मेंहनगर थाना क्षेत्र के खड़गपुर में घर से बाहर निकली युवती को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया वही उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर वाराणसी को रेफर कर दिया गया। हालांकि इस मामले में घटना किन कारणों से हुई अभी तक पता नहीं चला पुलिस इस मामले में हर पहलुओं को देखते हुए तफ्तीश कर रही है। परिजनों की तरफ से अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खड़गपुर गांव में मंगलवार देर शाम युवती सुधा सिंह ( 22 वर्षीय ) टहलने के लिए निकली। घर से कुछ ही दूरी पर निकली तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोली मार दी। युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि यह घटना पहली नहीं है 2 दिन पूर्व भी एक अध्यापिका की कंधरापुर क्षेत्र में शौच के लिए निकली थी इसकी सुबह में गला दबाकर हत्या की गई।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़