नागल/ सहारनपुर – अचानक नील गाय के सामने आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटकर डीसीएम खेतों में जा घुसा गनीमत रही कि चालक ,परिचालक की जान बच गई और उन्हें मामूली चोटें आईं।शाम ढलते ही खटौली रोड एवं ऐप्को प्लांट के बीच देहरादून से सोनीपत के लिए एसी. लादकर चला श्रीचंद अचानक सडक़ पर नील गाय के आ जाने से सँन्तूलन खो बैठा और नील गाय को बचाने के चक्कर में डीसीएम पलट कर खेतों में जा घुसी गनीमत रही कि चालक, परिचालक की जान बच गई और उन्हें मामूली चोटेंही आई आसपास गुजर रहे लोगों ने हल्ला मचा दिया और चालक श्रीचंद एवं परिचालक को गाडी से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार कराया ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
खटौली रोड एवं ऐप्को प्लांट के बीच हुआ हादसा
