पिंडरा/वाराणसी- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 74 वी जयंती समारोह सोमवार को गजोखर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान पौधरोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि राजीव जी सच्चे नेता थे और राज पंचायती राज का विकेंद्रीकरण होकर जो अधिकार प्रधानों को मिला है वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ही देन है। चाहे डिजिटल इंडिया की बात हो या फिर विदेश नीति की हर मोर्चे पर वह सफल रहे।
जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहाकि सूचित और सदाचार का व्यवहार था उनके अंदर था।
इसके पूर्व सभी ने उनके चित्र पर माल्यर्पण कर नमन किया।
जयंती समारोह को जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह, जिला सचिव रामसनेही पांडेय,देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह गुड्डू,प्रदीप यादव, सौरभ सिंह,अभिषेक दुबे,बृजेश दुबे समेत अनेक लोगो ने संबोधित किया। संचालन कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू ने किया। इस दौरान 50 पौधे स्मृति में लगाये गए।
वही बाबतपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर भी कांग्रेसियो ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य त्रिभुवन पांडेय,लालजी पांडेय,लालबहादुर दुबे,सुशील पांडेय,ताराशंकर,राकेश पांडेय ,मुमताज व हौसिला सिंह समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी