प्रसव कराने के एवज में स्टाफ नर्स खुलेआम वसूल रही रुपये: मामला सीएचसी मुहम्मदाबाद का

गाजीपुर – महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षित प्रसव को लेकर जहां सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं लेकिन सच्चाई यही है कि सरकारी अस्पतालों में इन योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं को नहीं मिल रहा है। न भोजन-दवा मिल रहा है न अन्य सुविधाएं। जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार हर प्रसूता को धनराशि भी मुहैया कराती है लेकिन उसके भुगतान के एवज में सरकारी मुलाजिम सुविधा शुल्क लेते हैं।
इतना ही नहीं प्रसव कराने के एवज में भी सुविधा शुल्क की खुलेआम मांग होती है। ऐसा एक मामला डॉ.शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद का सामने आया है। प्रसव कराने के बाद स्टाफ नर्स मंजू राय प्रसूता के परिवारीजनों से मुंहमांगा सुविधा शुल्क मांग रही हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।सीएमओ जीसी मौर्य से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह वीडियो उन्हें भी रविवार की शाम मिला। इसकी सच्चाई जांचने की जिम्मेदारी उन्होंने एसीएमओ आरके सिन्हा को सौंपी है। अगर जांच में पुष्टि हुई तो निश्चित रूप से संबंधित स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *