गाजीपुर – खानपुर थाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। SP सिटी प्रदीप दुबे ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर खानपुर थाना पुलिस ने पुलिया भुजहुआ प्राची ईट भट्टे के पास घेराबंदी कर बाइक पर आ रहे बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अरविंद यादव है जिसके द्वारा गाजीपुर आजमगढ़ मऊ में हत्या लूट छिनैती जैसे कई संगीन जुर्म अंजाम दिए गए है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बीते 7 अगस्त को बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव पुलिया पर संदीप यादव को गोली मारी थी। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर जनपद व आसपास के कई जनपदों में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए ₹15000 का इनाम घोषित किया गया था।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट