कछवांरोड/वाराणसी-स्थानीय चौराहे पर सोमवार की सुबह कछवांरोड पुलिस काँवरिया रूट पर मौजूद थी उसी समय वाराणसी के तरफ काँवरिया रूट पर आ रही काले रंग की टाटा सफारी संख्या (J.H.01.R.6647) पुलिस टीम को देखते ही चालक गाड़ी को तेजी से वापस मोड़ कर भागना चाहा जब पुलिस टीम आगे बढ़ी तो सफारी में सवार चालक व अन्य गाड़ी से कूद कर भागने लगे मगर पुलिस टीम ने दोनों को दौड़ा कर कुछ दुरी पर पकड़ लिया जब दोनों को गाड़ी के पास लाकर गाड़ी की तलासी ली गई तो बिच वाले सिट के पीछे 16 बण्डल बनाकर रखे गए थे खोल कर देखने पर पता चला की गांजा है तौलने पर लगभग 27 किलो गांजा निकला जिसकी बाजार कीमत लगभग दो लाख पैंतालीस हजार बताई गई।गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द चौधरी निवासी ग्राम पर्वतपुर (मातादीन) थाना पिरो जनपद भोजपुर बिहार एवम मुन्ना सिंह निवासी बरौली- थाना पिरो जनपद भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया कर मुकदमा दर्ज किया गया।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी