70 किलो गांजे के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

बिहार – बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत चौतरवा थाना पुलिस ने रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एनएच28बी के मुख्यमार्ग पर इंग्लिशिया धरमकता चौक से 70 किलो गांजा के साथ बरामदगी करते हुए तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। गांजा कारोबारियों के पास से दो मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने जब्त किया है। बगहा पुलिस अधीक्षक अरिन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर मिली थी जानकारी कि नेपाल से गांजा लेकर कारोबारी नरकटियागंज के रास्ते से उतर- प्रदेश निकलने वाले है। उन्होने बताया कि गुप्त सुचना के आलोक मे चौतरवा थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व मे पुलिस पदाधिकारियों की टीम धरमकता चौक पर जाल बिछाते हुए घेराबंदी शुरु कर दी।एवं वाहन जांच के क्रम मे लौरिया के तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिलों की जांच की गयी तो जांच के क्रम मे दोनो मोटरसाइकिल पर लदा चार बोरा गांजा बरामद किया गया। गांजा के साथ तीन कारोबारियों को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उनकी दो मोटरसाइकिल डिस्कवर जिसका न यूपी 53 – 7112 एवं हिरो होन्डा प्लस न बीआर 22 Z 4036 को जब्त की गयी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गांजा कारोबारी धनहा थाना क्षेत्र के धनहा गॉव स्थित मुसहर बीन टोली गॉव के गुलाब गद्दी,शेराजूल गद्दी व रमेश कुशवाहा के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि बरामद गांजा कि किमत अंतराष्ट्रीय बाजार मे लगभग पांच लाख से अधिक कि आकि जारही है।बगहा पुलिस अधिक्षक ने बताया कि रमेश कुशवाहा गांजा तस्करी का मास्टर माईन्ड है। तथा गांजा की बडे पैमाने पर कारोबार करता है। जाच के दौरान पत्ता चला कि जब्त मोटरसाइकिल भी दोनों उसी की है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *