मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का किया अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश , आगर मालवा- इन दिनों जहां केरल अबतक की सबसे भीषण समस्या से गुजर रहा वही मौसम केंद्र भोपाल ने आगामी 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के सागर, छतरपुर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, विदिशा, रायसेन, मंदसौर, नीमच और हरदा ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख कारण हैं पहला एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में बना हुआ है. हवा के ऊपरी भाग का चक्रवाती हवा का घेरा 7.6 किलोमीटर तक बना है, जो दक्षिण-पश्चिमी भाग की ओर ऊंचाई के साथ झुका हुआ है. इस कम दबाव के क्षेत्र की आगामी 24 घंटों के दौरान और गहरा होने की संभावना है. वहीं दूसरा सिस्टम मॉनसून ट्रफ है जो फिरोजपुर, रोहतक, इटावा, फुरसतगंज, डाल्टनगंज, जमशेदपुर से कम दबाव के क्षेत्र उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है।आगर-मालवा, अलीराजपुर, धार, देवास, हरदा, राजगढ़, भोपाल, बैतूल, अशोकनगर, सागर, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, सतना और छतरपुर में औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं नीमच, भिंड और उमरिया में सामान्य से ज़्यादा बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा राज्य के उज्जैन, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, बढ़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, शाजापुर, सिहोर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मंडला, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंररौली, टीकमगढ़, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और दतिया में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.

राजेश परमार , आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *