रेउसा(सीतापुर) – रेउसा थाना के अंतर्गत रविवार को सीतापुर खनन अधिकारी आर पी सिंह,तहसील के नायब बालेन्द्र भूषण आदि लोगो ने रेउसा बिसवा मार्ग पर अबैध मिट्टी खनन करते तीन टैक्टर ट्राली,एक जेसीबी को धर दबोचा।तथा रेउसा थाने में सीज करते हुए पकड़ कर पुलिस के हवाले कर तीनो चालको के खिलाफ मुकदमा सम्बंधित धाराओं में दर्ज कराया गया।एसओ महेश पाठक ने बताया खनन अधिकारी व नायब के द्वारा सीज कर मुकदमा पंजिकृत कराया गया।
– रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर
खनन अधिकारी ने अबैध मिट्टी खनन करते जेसीबी मशीन सहित 3 टैंकर ट्राली पकड़ी:हुई सीज
