आगर/ मालवा – बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी सोमवार 20 अगस्त को मंदिर परिसर से प्रारम्भ होगी और नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में समाप्त होगी। शाही सवारी में जिले के दूर-दराज ग्रामों के श्रृद्धालुगण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। श्रृद्धालुओं को वाहन पार्किंग करने में असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्था की है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के दृष्टिगत यातायात सुचारू रखने के लिए यातायात प्लान तैयार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्दौर कोटा मार्ग के पास स्थित बारह ज्योतिर्लिंग द्वारा से बाबा बैजनाथ मंदिर तक वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन चालकों को परिवर्तित मार्ग जिला जेल के पास से होते हुए बैजनाथ मंदिर पहुचेंगे। इसी तरह जय स्तम्भ तिराहे से पुरानी गल्ला मण्डी वाला रोड़ दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतःप्रतिबंधित रहेगा। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
भारी वाहनों का प्रातः11.00 बजे से सायं 7 बजे तक प्रवेश पूर्णतःप्रतिबंधित
उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहनों का उज्जैन रोड टोल नाका से तथा सुसनेर की ओर से आने वाले भारी वाहनों का सुसनेर रोड टोल नाका से प्रातः11 बजे से सायं 7 बजे तक आगर में प्रवेश पूर्णतःप्रतिबंधित रहेगा।
इसी प्रकार कानड़ रोड़ की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन कलेक्टर कार्यालय के सामने से औद्योगिक क्षेत्र होते हुए मंदिर पहुंचेगें। सुसनेर रोड़ की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन जेल तिराहा एवं अतिथि सत्कार होटल के पास से होते हुए मंदिर पहुँच सकेगें। छावनी की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन सांची डेयरी के सामने से अतिथि सत्कार होटल के पास वाले मार्ग से मंदिर पहुँच सकेगें।
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मोटर साईकिल बैजनाथ मंदिर पंचायत भवन के सामने (बर्डी) पर पार्क होगी। प्रायवेट कार बैजनाथ मंदिर बर्डी पर निर्धारित कार पार्किंग पर पार्क होंगे। पीकअप, ट्रेक्टर-ट्रॉली आदि वाहन बाबा बैजनाथ मंदिर के पूर्व जेल रोड़ पर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे। सवारी के दर्शन एवं भण्डारे में प्रसादी लेने वाले श्रृद्धालुगणों के वाहन शासकीय कॉलेज परिसर,सांई मंदिर के सामने,गरबा मैदान एवं बस स्टैण्ड के पीछे ईदगाह मैदान पर पार्किंग करेंगे
– दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी ,नलखेड़ा
बाबा बैजनाथ महादेव की कल निकलेगी शाही सवारी
