वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाये जा सघन जांच अभियान के दौरान बीती रात तीन बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ व निशानदेही पर पुलिस ने चार बाइक बरामद की।
फूलपुर थाने पर सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कठिराव चौकी प्रभारी मो0 सरवर खान मय हमराही फोर्स के साथ बीती रात क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर कुवार-कठिराव मार्ग पर नकटी भवानी मन्दिर पास पहुचे तभी सामने से रात्रि 10 बजे 2 बाइक पर सवार 3 लोग आते दिखाए दिए। पुलिस को देख भागने लगे।जिसपर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और जब थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो बाइक चोरी की होने और दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद कराई। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य लोगों की तलाशी में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर सुदेश सिंह ने बताया कि उक्त चोरो ने बाबतपुर,कैट,नदेसर व जौनपुर से बाइक चराई थी। पुलिस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त के गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पुलिस ने बरामद चार बाइक को जब्त करते हुए पकड़ में आये पवन सैनी पुत्र अरविंद निवासी व कठिराव, अजय यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी पहपटवा कठिराव व मनीष सोनकर पुत्र पप्पू सोनकर निवासी खरका कठिराव को धारा 41 सी आर पी सी व 411/419/420 आईपीसी के तहत आज जेल भेज दिया।
इनके पास से दो स्प्लेंडर, एक हीरो की सीबी जेड व हीरो की एच एफ बाइक बरामद की। जिसमें दो नई और बिना नम्बर की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मोहित वर्मा,हरिओम प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल कन्हैया खरवार, ब्रजेश यादव अमरनाथ, अमरजीत व सुरेश विश्वकर्मा रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी