रेणुकूट- मुर्धवा ग्राम सभा के धौकीनाला गांव में व्याप्त समस्याओं को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय राय की अगुवाई में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई। मुर्धवा ग्राम सभा के क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय राय की अगुवाई में धौकीनाला प्राथमिक विद्यालय भवन में ग्रामीणों की एक बैठक हुई जिसमें गांव की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है आजादी के बाद अब तक यहां बिजली नहीं पहुंची है। मुख्यमार्ग से हमारे गांव की दूरी तीन किलोमीटर है लेकिन आजादी के 71 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। बरसात के दिनों में आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान, सचिव से शिकायत किया जाता है तो कहते हैं कि यह मामला हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय राय ने बताया कि धौकीनाला गांव की समस्याओं को लेकर कई बार पत्राचार किया गया लेकिन सरकारी अमला उदासीन रवैया अपनाता रहा है। गांव में 25 बीपीएल परिवार निवास करते हैं लेकिन यहां किसी को प्रधानमंत्री आवास योजना या उज्ज्वला योजना लाभ नहीं मिल पा रहा। ग्राम प्रधान और सचिव से आवास की गुहार लगाई जाती है तो कहते हैं कि पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना के तहत यहां किसी भी परिवार को एक भी सिलेंडर वितरित नहीं किया गया है। अब भी गांव में अधिकतर लोगों के घरों में शौचालय तक नहीं बनाया गया है। यहां स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए रेणुकूट या म्योरपुर जाना पड़ता है। पक्की सड़क नहीं होने से मरीज को चारपाई के सहारे मुख्य मार्ग पर ले जाया जाता है। कभी-कभी गंभीर मरीज देरी के कारण अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देता है। ग्राम सभा में चिकित्सा व्यवस्था ना होने के कारण मलेरिया और दिमागी बुखार से प्रतिवर्ष चार-पांच मौतें हो जाती हैं। करीब 600 की आबादी वाले इस गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। बरसात के बाद फैलने वाले संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव भी नहीं होता है। अजय राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में सड़क, बिजली सहित अन्य मौलिक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो ग्रामीण लामबंद होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुदेश्वर यादव, बजरंगी, नंदकिशोर यादव, हीरालाल यादव, बाबूलाल, वीरेंद्र, नंदकिशोर जायसवाल, राजेश, प्रमिला देवी मनबसिया, मनकुंवर देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र