स्वतंत्रता दिवस पर घूमने निकला लापता बालक मिला

मंदसौर दिल्ली के पालम से स्वतंत्रता दिवस पर घूमने निकला 14 वर्षीय बालक आदित्य कुमार झा गलत रेल में चढ़ जाने से भटक गया। इसके कारण वह मंदसौर जिले के शामगढ़ तक आ गया। जहां पर उसे सर्वप्रथम रेल्वे पुलिस द्वारा देखा गया। रेलवे पुलिस द्वारा आदित्य को अपने अंडर में ले लिया गया। इसके पश्चात रेलवे पुलिस ने आदित्य को सुरक्षित अपने घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन की हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाया। चाईल्ड लाईन के सहयोग से बाल कल्याण समिति को सौंपा। बालक की काउंसलिंग करने पर उसने अपनी आपबीती बताई तथा अपने पिता रविदेव झा का मोबाईल नम्बर बताया। उधर पालम दिल्ली में बालक के परिजन आदित्य को लेकर परेशान थे। इधर से फोन पर पिता से बात की गयी। बालक की जानकारी देने पर आदित्य के माता पिता बाल कल्याण समिति में उपस्थित हुये। पिता रविदेव झा और माता पिंकीदेवी झा द्वारा आदित्य की पहचान बताई। जिस पर समिति ने बालक को परिजनों को सौंपा। बालक को परिजनों तक पहुंचाने में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी रविन्द महाजन,बाल कल्याण समिति से राजेश मेड़तवाल और सचिता शिंदे,चाईल्ड लाईन के समन्वयक हरिश परमार ने सहयोग किया। आदित्य के माता-पिता अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर बहुत खुश हैं तथा चाईल्ड लाइन, महिला बाल विकास विभाग, रेलवे पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।
– दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी,नलखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *