आगर/ मालवा- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त विकास खण्डो में एलईडी युक्त प्रचार रथ भेजे गए। जो 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक ग्रामीण क्षैत्रों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। आगर-मालवा जिले के चारों विकास खण्ड आगर, बड़ौद, सुसनेर तथा नलखेड़ा में प्रचार रथों द्वारा निर्धारित रूट चार्ट अनुसार ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षैत्रों के हाट-बाजारों में शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को प्रचार रथ द्वारा नलखेड़ा विकास खण्ड के ग्राम गोठडा, ताखला, हिरणखेडी में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिलों में भेजे गए प्रचार रथ को स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के मुख्य समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कर जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में भ्रमण हेतु रवाना किया गया था।
-दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी ,नलखेड़ा