पिंडरा/वाराणसी-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शुक्रवार को जहा ग्रामीण क्षेत्र के बाजार बंद रहे वही विभिन्न संस्थाओं और राजनैतिक दलों ने भवभीनी श्रद्धाजंलि दी।
खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई परिसर में कोलअसला ब्राह्मण संघ के लोगों ने उनके कार्यों को याद करते हुए श्रद्घांजलि दी। इस अवसर पर बीरबल मिश्र, सरोज उर्फ मुन्ना चौबे,गोपाल मिश्र, सुशील मिश्र,चंदन चौबे,सतीश मिश्र, प्रमोद पांडेय, चन्द्रशेखर चौबे, पप्पू चौबे, समेत अनेक लोग रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन की जिला इकाई की एक शोक सभा नेशनल इण्टर कालेज पिण्डरा में हुई।जिसमे प्रदेश महामंत्री आनन्द कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गोठी, चंद्रमोहन उपाध्याय , सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय,उमेश चन्द राय विधि नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विवेक दुबे , दीपक श्रीवास्तव, धमेन्द्र कुमार सिंह, राजन सिंह समेत अनेक लोग रहे।
ज़िला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कठिराव बाजार में शोक सभा हुई|
जिसमें बाज़ार के सभी व्यापारियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा मे नंदलाल जायसवाल, उदल पटेल समेत अनेक लोग रहे।
फूलपुर ब्यापार मंडल द्वारा शोक में दुकाने बन्द करने के साथ सायं काल में कैंडिल मार्च निकाल कर शोक जताया। इस दौरान भानु सेठ, संतोष सेठ, मनोज अग्रहरि, जितेंद्र जायसवाल, चुनमुन मिश्र, विनोद ,कमलेश, संजय, रमेश समेत अनेक लोग रहे।
खालिसपुर बाजार शोक में बन्द होने के साथ सुहेलदेव धर्म रक्षा समिति के लोगो ने बैठक कर शोक जताया।जिसमे राजेन्द्र राजभर,राजकुमार, राममूर्ति,नंदलाल,घूरेलाल,दिनेश, अवधेश राजभर रहे।
पिंडरा में भाजपा व किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने शोक जताया और दो मिनट का मौन रखा। जिसमे त्रिलोकी चौरसिया, प्रताप सोनकर,रतन सिंह,मनीष पाठक, विकास चौबे, पप्पू मिश्र, हौसिला , संजय समेत दर्जनों लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी