मजनुओं सावधान: एसएसपी के आदेश पर गांधी कॉलोनी में चलाया जबरदस्त चैकिंग अभियान

* सड़कछाप मजनुओं को सुधारने हेतु आवारा युवकों की लगाई क्लास

मुज़फ़्फ़रनगर – शहर में छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने की दृष्टि से महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने एंटी रोमियो इंचार्ज ममता गौत्तम व सीमा यादव ने अपनी टीम को साथ लेकर थाना नई मंडी के गांधी कालोनी में चौकी प्रभारी नरेश भाटी को साथ ले कर बीती देर शाम पैदल गश्त। गश्त में सड़क पर गुज़र रहे आवारा किस्म के युवकों की जमकर क्लास ली गई। आवारा घूम रहे युवक कांपते हुए ऊंट पटांग बहाने बनाते हुए दिखे। अधिकांश बहाने किसी बीमार को पूछने या ट्यूशन क्लास के देखने को मिले। एसआई नरेश भाटी ने कई मोटरसाइकिलो के कागजातों का निरीक्षण भी किया। जब एंटी रोमियो टीम संग मीनाक्षी शर्मा गश्त पर पहुंची और सड़क पर घूम रहे युवकों को रोककर पूछताछ की तो आवारा किस्म के सड़कछाप युवकों में दहशत फैल गई।

छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : मीनाक्षी शर्मा :-
महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने गश्त के दौरान बड़े ही सख्त लहजे में आवारा घूम रहे युवकों को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही ममता गौत्तम व सीमा यादव ने भी छेड़छाड़ करने वाले आवारा किस्म के युवकों को किसी भी सूरत में न बख्शने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी टीम जनपदभर में इसी प्रकार के अभियान चलायेगी। यदि कोई छेड़छाड़ करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया तो उसका अंजाम भुगतना बहुत कठिनाई भरा होगा। या तो मनचले मजनू किस्म के सड़कछाप टाइप लोग सुधर जाएं। या छेड़छाड़ करने से पहले अपनी खैरियत के बारे में सोच लें। जनपद में छेड़छाड़ जैसे घिनोने कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

– सुनील चौधरी ,सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *