आजमगढ़-अपर जिलाधिकारी बीके गुप्ता ने बताया है कि 6 अगस्त को जनपद बहराईच से 2,79,186 क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर तहसील सगड़ी स्थित घाघरा नदी के बदरहुआ नाले पर 11 अगस्त को जल स्तर 72.15 मी0 हो गया, जो खतरे के बिन्दु 71.68 से 0.47 मीटर से ऊपर था। अधिशासी अभियन्ता (बाढ़ खण्ड) आजमगढ़ द्वारा बताया गया है कि 14 अगस्त को जनपद बहराईच से 2,87,676 क्यूसेक यानी पिछली बार से 8,490 क्यूसेक ज्यादा पानी छोड़ा गया है। जिससे तहसील सगड़ी स्थित घाघरा नदी के बदरहुआ नाले पर विगत 2 दिनों में नदी का जल स्तर 72.20 या इससे अधिक हो सकता है। जिससे अधिक ग्राम प्रभावित हो सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सगड़ी को निर्देशित किया है कि चेतावनी दलों को तत्काल गांवों में भेजकर मुनादी कराकर आमजन को आगाह करें, एवं ग्राम प्रधान तथा सभी बाढ़ चैकियों एवं बाढ़ राहत कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों को सचेत कर दिया जाय, ताकि आने वाली बाढ़ की स्थिति से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कम किया जा सके।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़