पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा ब्लॉक में बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर पद पर तैनात अनिता सिंह ने गुरुवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जैसे ही ब्लॉक व जिले के अधिकारियों को हुई लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि स्वच्छता अभियान की कमान पिंडरा ब्लॉक की उन्ही के हाथ में थी। इसी के चलते प्रधानमंत्री समेत कई संस्थाओं से सम्मानित भी हो चुकी थी।
बताते है कि वह अपने लाइन बाजार जौनपुर स्थित घर पर थी। उनकी मौत की सूचना किसी तरह ब्लॉक के सीडीपीओ वीके उपाध्याय के पास पहुची।जिसकी पुष्टि के लिए उन्होंने अनिता सिंह के घर फोन किया और जानकारी ली।लेकिन उन्हें भी केवल उनके मरने की सूचना मिली।
उसके बाद स्वच्छता मिशन से जुड़ी जिले की प्रभारी अनामिका त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ जौनपुर पहुच गयी।
बताते है कि अपने कार्यों और साहस के बदौलत हर कार्य को अंजाम देने की क्षमता रखती थी। स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश स्तर पर चयनित टीम के सदस्य के रूप में थी। इनकी कुशलता और कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक प्रतिष्ठित लोगों से पुरस्कार प्राप्त कर चुकी थी।
यही नहीं एक पखवाड़े पूर्व ही नेहिया गांव में एक दंपत्ति को जागरूक कर स्वयं के सहयोग से बिना किसी सरकारी मदद से शौचालय बनवाने की प्रेरणा देकर ग्रामीणों के बीच चर्चा में आई थी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी