बन्डा / शाहजहाँपुर-उत्तरप्रदेश के शाहजहाँपुर जिले के थाना बन्डा में बने उप डाकघर में सुबह के 9:30 बजे तक तिरंगा नहीं फहराया गया । इसमें डाकघर के सभी कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है । या फिर इन कर्मचारियों को 15 अगस्त का दिन याद ही नहीं है । जबकि आज हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है । जब मीडिया के कुछ लोग वहां पहुंचे और ध्वजारोहण के ना फहराने की जानकारी वहां के बाबू शराफत अली से ली तो शराफत अली ने जानकारी देने से मना कर दिया और कहां हमारे डाकघर में ध्वजारोहण नहीं किया जाता है । उसके बाद शराफत अली ने पास की दुकान से राष्ट्रीय ध्वज मंगवाया और डाकघर में 9:30 बजे के बाद ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के समय राष्ट्रध्वज में ना ही पुष्प थे और ना ही डाकघर के अन्य कर्मचारी थे । अब देखना यह होगा कि प्रशासन के अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं ? फिलहाल मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में मैसेज द्वारा डाल दिया गया है ।
– बृजलाल कुमार पत्रकार बंडा शाहजहांपुर