जनदाहा प्रखंड प्रमुख हत्याकांड में मृतक के भाई ने कराई प्राथमिकी दर्ज

बिहार:( हजीपुर)वैशाली जिले के रालोसपा नेता सह जंदाहा प्रखंड प्रमुख हत्याकांड में निवर्तमान प्रमुख एवं अन्य के विरुद्ध मृतक प्रमुख के भाई प्रखंड के दुलौर गांव निवासी ओमप्रकाश सहनी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है की 13 जुलाई को वह अपने छोटे भाई प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार को अपने आल्टो कार से प्रखंड कार्यालय लेकर आया था। मनीष अपने कार्यालय में जाकर बैठा ही था की कुछ ही देर में बीडीओ का चालक अपनी गाड़ी लेकर आया। और उसने कहा कि साहब आपको अपने आवास पर बुला रहे हैं। जिसके बाद मनीष उक्त चालक के साथ बीडीओ के आवास पर चला गया। कुछ ही देर में वह उसी गाड़ी से अपने कार्यालय के सामने उतरकर अपने चेंबर में जा रहा था।
इसी बीच वहां पहले से मौजूद पूर्व प्रखंड प्रमुख जय शंकर चौधरी एवं दुलौर गांव निवासी पूर्व मुखिया का बेटा अभय कुमार एक बाइक से तथा दूसरे बाइक से पूर्व मुखिया रामबाबू सहनी एवं जंदाहा के पूर्व मुखिया विनोद चौधरी थे। रामबाबू साहनी ने मनीष को चेंबर में जाने के दौरान जय शंकर चौधरी एवं अभय कुमार को ललकारते हुए कहा क्या देखते हो साफ कर दो। जिसके बाद दोनों ने गोली चलाया। जिससे उनका भाई मनीष जख्मी होकर गिर गया।
गोली से घायल मनीष को अन्य लोगों के सहयोग से उठाकर जंदाहा बाजार में डॉक्टर बी झा बिंदु के नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। ओमप्रकाश ने अपने बयान में बताया है की 2 अगस्त को प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ था। जिसमें उनका भाई प्रमुख पद पर जीत हासिल किया था। आवेदन में बताया गया है कि चुनाव के दौरान सत्ताधारी सरकार के वर्तमान महनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा,जंदाहा निवासी पूर्व मुखिया विनोद चौधरी , अजीत कुमार नरहरपुर निवासी , प्रखंड शिक्षक कुंदन सहनी, नरहरपुर गांव का ही रंजीत कुमार एंव रणधीर कुमार, पातेपुर थाना के नारी खुर्द निवासी शिक्षक संकुल साधन सेवी अजय ठाकुर सबों ने जंदाहा के बिंदी चौक पर रोज कर उन्हें धमकी दिया था । और कहा था कि तुम्हारे भाई मनीष को कभी प्रमुख नहीं बनने देंगे।अगर बन भी गया तो उसे जिंदा नहीं रहने देंगे। इसी दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा था कि तुम अपने भाई को शिक्षक नियोजन से अलग रहने को कह देना वार्ना अंजाम बुरा होगा।मृतक मनीष सहनी के भाई ओमप्रकाश ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इन्ही लोगों द्वारा एक साजिश के तहत उनके भाई जनदाहा प्रमुख मनीष सहनी का हत्या किया गया है।घटना के बाद जनदाहा थाना पुलिस छावनी में तब्दील है।और जिलाधिकारी , पुलिस कप्तान समेत भारी संख्या मे पुलिस इलाके में गस्ती कर रही है। जंदाहा में धारा 144 लगाया गया है। हत्याकांड की जांच एसआईटी करेगी।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *