आज़मगढ़ – स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार की देर शाम को चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। भागने के चक्कर में बाइक सवार दो बदमाशों ने इंस्पेक्टर रानी की सराय पर फायरिंग कर दी। गोली छूते हुए निकली। पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा। अंत में एक बदमाश रानी की सराय थाना के जमालपुर का निवासी विजय कुमार यादव पुत्र कामता यादव को दोनों पैरों में गोली लगी। वह 50 हज़ार का इनामी है। दिल्ली में आदर्श नगर में 18 लाख की लूट में आरोपी है। कुछ दिन पूर्व रानी की सराय थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प कर्मी से 10 लाख की लूट के अलावा अन्य घटनाओं में शामिल रहा है। उसे जिला अस्पताल लाया गया है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़