सीतापुर- संदना थाना क्षेत्र में लौली पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे चालक व कंडेक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के लौली पुलिया के पास लगभग रात्रि 4 बजे के करीब बनारस से जमुनानगर जिला हरियाणा को सिधौली से मिश्रिख के रास्ते कोयला लेकर जा रहे थे तभी अचानक लौली पुलिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गयी ।
जिससे चालक रविन्द्र उम्र 28 वर्ष निवासी सहारनपुर व कंडेक्टर मुसारिक उम्र 20 वर्ष निवासी मजहर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
जिसकी सूचना मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने संदना पुलिस को दी मौके पर पहुँची संदना पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक व कंडेक्टर को बाहर निकल कर 108 एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सी एच सी सिधौली भेज दिया।
इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष धर्मराज्य उपाध्य के बात की गई तो उन्होंने बताया दोनो को ट्रक से बाहर निकल कर प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया हैं ।जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
-रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर