दौसा/राजस्थान – प्रदेश की सीमा पर शहादत को सलाम कार्यक्रम के 14 अगस्त आज 700 किमी लम्बी मानव श्रृखला बनाकर बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर जिले की सीमा पर बनाकर सलाम के लिये जिले से यात्रियों की बस को जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बस में बैठ कर शहादत को सलाम करने जाने वाले यात्रियों से आवश्यक जानकारी लेते हुये आराम से यात्रा करने व दर्शनीय स्थलों को देखने यात्रा का भरपूर आनन्द लेने की बात कही। शहादत को सलाम के लिये जाने वाले यात्रियाें की सुरक्षा के लिये दो पुलिस कर्मी भी भेजे गये, ताकि किसी प्रकार की परेशानी आने पर समाधान करवाया जा सके।
इस अवसर पर उपवन संरक्षक आर एन भाकर, एसीईओ सुरेन्द्र सिंह मीना, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरिकेश मीना, जलदाय राम निवास मीना, विद्वुत एनएस गोरसिया, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना, सहित अ न्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
पत्रकार दिनेश लूणिया