आजमगढ़- बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन ब्लॉक के पास सोमवार की भोर में आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर जा रही इलाहाबाद रोडवेज डिपो की बस व जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रही वैगन आर मारुति कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मारुति सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर ठेकमा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाठक मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति कार का ड्राइवर बुरी तरह फंस चुका था उसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी तब जाकर उसे वाहन तोड़ ताड़ के निकाला गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सराय मोहन ब्लॉक के पास सोमवार की सुबह 04 बजे बजे आजमगढ़ से इलाहाबाद डिपो जौनपुर तरफ जा रही थी व जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ वैगन आर मारुति कार आ रही थी , दोनों में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें मारुति सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर ठेकमा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाठक मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल सुभान 30 पुत्र आयूब ग्राम राजे सुल्तानपुर जिला अंबेडकर नगर गाड़ी चला रहा था इसके साथ मोनू 25 पुत्र निसार गांव व थाना जैतपुरा जिला महाराजगंज आफताब 28 पुत्र अनीश गांव जीवनी फतेहपुर इन सभी को पहले ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। गंभीर रूप से घायल चालक मुंबई से घर जा रहा था इसकी 18 अगस्त को शादी होने वाली है। रिस्तेदार मोनू व आफताब दोनों उसे लेने गए थे जौनपुर रेलवे स्टेशन से लेकर घर वापस जा रहे थे की यह घटना घट गई। सोमवार के दिन परिजन थाने में पहुंचकर रोडवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया हैं।
रिपोर्ट- राकेश वर्मा आज़मगढ़