तीसरी सोमवारी पर पहलेजाघाट धाम से लाखों कावरियों ने जलभर कर किया प्रस्थान

बिहार(सारण)छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत पहलेजाघाट धाम से सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर दूर दराज के जिलों से आये लाखो कावरियों ने दक्षिण वाहिनी गंगा में पवित्र स्थान कर पूजा अर्चना कर जलभरी करके संकल्प लें सभी कांवरिये बोलबम,हरहर महादेव के नारा लगाते हुए पहलेजाघाट से गरीब नाथ स्थान मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान किया।बताते चले कि तीसरी सोमवारी को लेकर तीन लाख से भी अधिक कावरियों ने जल उठाया। पहलेजाघाट से मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर की दूरी करीब 65 किलोमीटर है रविवार को डाकबम कांवरिये की काफी भीड़ थी डाकबम अपने पीठ पर पवित्र जल लेकर बोलबम और हरहर महादेव के नारे लगाते के सहारे रास्ते में कभी दौड़ते कभी धीरे चलते हुए बिना रुके 65किलोमीटर की दूरी बारह घण्टे में तय कर बाबा गरीब नाथ पर जल चढ़ाते है।पहलेजाघाट में बिल्कुल मेला जैसा भीड़ लगा था हर तरफ दुकाने सजी हुई है महिला कावरियों द्वारा पूजा के लिए समान खरीदी जा रही थी गंगाघाट पर पण्डितों द्वारा कावरियों को संकल्प कराया गया जगह जगह पुलिसकर्मी द्वारा कांवरिये की हर सम्भव मदद करते हुए नजर आए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम पहलेजाघाट गंगा नदी के किनारे मौजूद थे।रविवार को डाक कावरियों सोमवारी के लिये जल उठाते है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *