सवा तीन लाख का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर-जनपद के चर्चित हत्याकांड से जुड़े एक 25 हजार के इनामिया को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। करंडा थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपुरा निवासी RSS कार्यकर्ता एवं पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के आरोपी गोवर्धन यादव उर्फ मंटू को पुलिस ने मय पिस्टल और बाइक के गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि रविवार को क्राइम ब्रांच और करंडा थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार लोगों को रुकने का इशारा किया, जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। साहस का परिचय देते हुए पुलिस टीम ने कड़ी घेराबंदी कर बाइक पर सवार गोवर्धन यादव उर्फ मंटू निवासी मटखन्ना को एक पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त गोवर्धन यादव उर्फ मंटू ने बताया कि राजू यादव मेरे बचपन का साथी है और उसी के कहने पर हम सभी ने पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या की थी। पैसों का सारा मैनेजमेंट मृतक के पट्टीदारों प्रदीप मिश्रा ने किया था। बताया कि राजू यादव के साथ बिहार में शराब की अवैध तस्करी कर धन अर्जित करते थे। राजू यादव के साथ लोगों को धमकाकर हम लोग वसूली भी करते थे। छिनैती लूट अपहरण और हत्या जैसी तमाम वारदातें हम लोगों ने राजू यादव के साथ अंजाम दी हैं। पुलिस ने बताया कि गोवर्धन यादव के ऊपर चंदौली, गाजीपुर और बिहार के विभिन्न थानों में लगभग 13 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार गोवर्धन यादव के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है।
गौरतलब हो कि RSS कार्यकर्ता और पत्रकार राजेश मिश्रा की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में राजू यादव का नाम सबसे ऊपर सामने आया था। राजू यादव के ऊपर पुलिस ने ₹50हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक यह इनाम की राशि एक लाख बढ़ाने के लिए भी विभाग की कवायद जारी है। राजू यादव के अलावा इस हत्याकांड में राजेश दुबे का भी नाम प्रकाश में आया था, जिसके ऊपर भी ₹50हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है। इसी हत्याकांड में बलवंत राम नमक बदमाश भी वांछित है। यह तीनों फिलहाल पुलिस की पकड़ से अभी दूर है।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *