गौतम बुद्ध नगर- जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जनपद वासियों का आह्वान किया है कि हमारी सांसों के लिए जो ऑक्सीजन की जरूरत होती है वह पौधों से ही मिलती है । हम प्रकृति से ऑक्सीजन तो लेते हैं लेकिन उसका कोई मूल्य नहीं चुकाते इसलिए हमारा धर्म बनता है कि कम से कम अपने हिस्से की ऑक्सीजन के लिए एक वृक्ष अवश्य लगाएं। जिलाधिकारी के आह्वान से प्रेरित जनपद वासियों में वृक्षारोपण को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और छोटे स्कूली बच्चे भी इस अभियान में सम्मिलित हो रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय छलेरा विकासखंड बिसरख में बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।