आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाई पास पर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दो दुकानों पर चोरो ने बीती रात को धावा बोल दिया लाखों नगदी लेकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार करतालपुर स्थित गर्ग स्टील इंटर प्राइेजेज की दुकान पर बीती रात चोरो ने कांउटर से दो लाख नगदी,चेकबुक,किमती कागजात,बिल बुक सहित अन्य पर अन्य फेर दिया। शुक्रवार की सुबह जब दुकान स्वामी सलिल गर्ग पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर सामना बिखरा पड़ा हुआ है कांउटर से नगदी सहित अन्य कागजात गायब है। पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। वही पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्व तहरीर दिया है। वही दूसरी घटना 100मीटर की दूरी पर स्थित कृष्णा इंटर प्राइजेज की दुकान से चोरो ने 60 हजार नगदी,सीसी कैमरा ,डीवीआर,किमती कागजात लेकर फरार हो गये। सुबह दुकान पर पहुंचे मालिक कृष्ण गोपाल खेतान ने देखा तो होश उड़ गये। तत्काल पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़