बिहार: (हजीपुर)वैशाली जिले के अनुमंडल बाज़ार महुआ में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह कांड पर विरोध जताते हुए कैंडल मार्च निकाला । यह कैंडल मार्च महुआ बाज़ार के गांधी स्मारक चौक से निकलकर बाज़ार के पातेपुर रोड, मुजफ्फरपुर रोड, गोला रोड, थाना चौक आदि विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया । कैंडल मार्च में शामिल दलित प्रकोष्ठ के वैशाली जिला अध्यक्ष द्रवेश्वर राम रमन ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि जो भी नेता अपराधी इसमें शामिल है , उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तारी नहीं होती है , तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा। प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार, पूर्व अध्यक्ष सिंगेश्वर यादव ने कहा कि सरकार ऐसी कुकृत्य करने वाले पर शिकंजा कसे। कैंडल मार्च में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
