वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी रेलवे क्रासिंग के पूर्वी छोर स्थित 132 केवी विधुत उपकेन्द्र कुरसातो के समीप शुक्रवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की शव क्षत विक्षत स्थिति में पड़ी मिली।प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से ऊँचाहार जा रही मालगाडी के चपेट में आने से एक अज्ञात ब्यक्ति की मौत हो गयी।मृतक सफेद रंग का टी शर्ट,हाफ साइज केसरिया पैन्ट व दाहिने हाथ के हथेली पर ॐ का निशान बना हुआ है।शव की शिनाख्त नही हो पायी है।सूचना मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटे।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास