बरुआसागर(झांसी)- बरूआसागर पुलिस को उस समय सफलता हाँथ लग गयी ,जब मुखबिर की सूचना पर बरूआसागर से झाँसी की ओर जाने वाले राजमार्ग के मध्य बरूआसागर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के निकट बने पेट्रोल पंप के पास से दो लोगों को चोरी के माल के साथ मय नकदी के गिरफ्तार कर लिया गया।पूंछतांछ में दोनों आरोपियों ने नगर के ही एक कालोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना बताया।थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मुखिया एसएसपी के निर्देश पर राजमार्ग पर सघन चैकिंग गस्त चलाया जा रहा था।तभी थाना प्रभारी को मुखबिर खास ने सूचना दी कि नगर के नवोदय विद्यालय के निकट बने पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अबस्था में मौजूद है।जो कि किसी अपराध में लिप्तत हो सकते है।मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुऐ थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में उपस्थित उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह,उपनिरीक्षक तुलाराम सहित तमाम पुलिस बल के साथ घेरा बन्दी कर मोजुद उक्त दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया।पकड़कर थाने में लाते हुए कड़ी पूंछतांछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति नगर के काशीराम कालोनी में हुई चोरी में सलिप्तत है।पकड़े गए दोनों आरोपियों विमलेश,मनीष के पास से एक एलईडी टीवी,पीतल के बर्तन,सहित कुछ नकदी भी बरामद की गयी।पुलिस की पूंछतांछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के अलावा अन्य दो व्यक्ति भी हैं लेकिन वह अभी फरार है।पुलिस द्वारा भागे अन्य दोनों आरोपियों की तलाश सघनता से जारी है।पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों पर धारा 457,380,411आइपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।साथ ही अन्य दो की तलाश जारी है।इस टीम में थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह,उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह,उपनिरीक्षक तुलाराम,कांस्टेबल सचिन मौजूद रहे।
– झाँसी से अमित जैन
चोरी के माल सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार
