बिहार: समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड स्थित चैता दछिणी पंचायत के सगमा मुहल्ला में पंकज कुमार सहनी की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक समस्तीपुर जिला महासचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि केन्द्र सरकार की वादा खिलाफी एवं राज्य सरकार की विफलता के विरोध में शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर हजारों किसानों मजदूरों छात्र नौजवान जिला समाहर्ता का घेराव करेंगे ।उन्होंने जोर देकर कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण तीन वर्षोंसे छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साइकिल की राशि नहीं मिला है ।विद्यालयों में जहाँ शिक्षकों की भारी कमी है वहीं छात्र छात्राओं को बिना पुस्तक का पढाई हो रहा है ।किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, आज बेरोजगारो का फौज खङा हो रहा है ।युवा शक्ति को देश के विकास में लगाने के बदले केन्द्र एवं राज्य सरकार बेरोजगारी के दल दल में धकेल दिया है ।इनके नीतियों के कारण महिलाओं, दलितों एवं अल्पसंख्यकों पर हमले बढ रहें हैं ।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का आदमकद प्रतिमा समाहरनालय मे लगाये जायें ।इन्हीं सब मांग को लेकर 11अगस्त 18 जिला समाहर्ता के समक्ष विशाल प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की ।सभा को राम बाबू सहनी सरपन्च केआलवे राम बालक सहनी ने भी सम्बोधित किया ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार