बिहार/मझौलिया – स्थानिय बाबा नागेश्वर महादेव के दरबार मे आचार्य पंडित अवधेश मिश्रा पंडित प्रभु नाथ तिवारी पंडित संजय मिश्र ,तथा पंडित नारद पांडे द्वारा महा मृत्युंज महा रुद्राभिषेक व अनुष्ठान पूरे बैदिक मंत्रोचार व बिधि से किया जा रहा है आचार्य पंडित अवधेश मिश्र ने बताया कि भगवान शिव को सावन मास बहुत ही प्रिय है इस पवित्र महीने में जो भक्त श्रद्धा भाव से जलाभिषेक करते है तथा महा मृत्युंज रुद्रा भिषेक करते है उन पर बाबा नागेश्वर नाथ बाबा, बैद्यनाथ ,बाबा नीलकंठ ,बाबा विश्वनाथ,उन पर भक्तों पर असीम कृपा बरसाते है तथा समस्त कामनाओ को पुर्ण करते है उन्होंने बताया कि जैसे समुन्द्र मन्थन से निकले विष को बिष पान कर सुर असुर का कल्याण किये थे उसी तरह आपने भक्तों के दुःख दर्द व अवगुणों को समाप्त कर सुख शान्ति व समृद्धि प्रदान करते है महा मृत्युंज मन्त्र की गूंज से सारा वातावरण शिवमय हो गया है तथा सभी भक्त
भगवान भोलेनाथ की गंगोत्री में सराबोर हो डुबकी लगा रहे है।
इस अनुष्ठान को लेकर बाबा नागेश्वर नाथ मन्दिर श्रर्द्धा भक्ति का केन्द्र बना हुआ है आचार्यो के पूजन विधि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है सुबह शाम हो रहे आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।जय घोष से पूरा मझौलिया गुंजयमान हो रहा है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट