सहारनपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल के आदेशोनुसार अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहें अभियान के तहत सीओ नगर प्रथम इंदु सिदार्थ के कुशल दिशा निर्देशन में थाना कुतुबशेर प्रभारी द्वारा गठित टीम में मानकमऊ चौकी प्रभारी राधें श्याम कॉन्स्टेबल-अवनीश नैन, पंकज, दिनेश कुमार ने टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राजिय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों जितेंद्र उर्फ रोकी पुत्र बाबू राम, विकास पुत्र विन्दर निवासी चॉपर चिड़ी थाना नकुड़ को गिरफ़्तार किया है, गिरफ्तार दोनों अपराधियों को अन्तर्राजिय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, पुलिस का कहना है कि, ये आरोपी रोजाना हरियाणा राज्य के यमुनानगर व चंड़ीगढ़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, खोजबीन में ये बात सामने आयी है कि आरोपी वाहनों को चोरी कर उत्तर प्रदेश के आस पास के जिलों में बेचते है, पुलिस ने दोनों वाहन चोरों से चोरी की 3 बाइक बरमाद की है, पुलिस उक्त चोरों के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
अंतराज्जीय दो वाहन चोर दबोचे: चोरी के 3 वाहन बरामद
