संसद में गूंजा देवरिया कांड, राजनाथ ने की योगी की तारीफ, सपा ने किया बहिष्कार

नई दिल्ली -पहले बिहार के मुजफ्फरपुर और फिर उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आए होम शेल्टर में शोषण के मामलों से पूरा देश चकित है. हर नागरिक इस घटना की निंदा कर रहा है. देवरिया के मुद्दे पर मंगलवार को देश की संसद में हंगामा हुआ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. गृहमंत्री ने कहा कि योगी सरकार को बधाई क्योंकि उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
राजनाथ ने कहा कि बाल सुधार गृह की संचालिका को जेल भेजने का काम किया और वरिष्ठतम अधिकारियों को मामले की जांच सौंपी गई है. राजनाथ ने कहा कि जो भी अपराधी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृहों के लिए सभी राज्यों को एडवाइडरी भेजी जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देवरिया और मुजफ्फरपुर जैसी घटनाओं की जांच के लिए स्पीकर से एक सदन समिति बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं. खड़गे ने कहा कि निर्भया की घटना के बाद एक सरकार चली गई थी।
देवरिया से बीजेपी सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि देवरिया की घटना के बाद यूपी सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बच्चियों ने शिकायतें बताई हैं उस पर जांच की जा रही है. लोकसभा में गृहमंत्री के बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने तंज किया कि समाजवादी पार्टी गृहमंत्री के बयान से पूरी तरह सहमत है. उन्हें बधाई देनी चाहिए थी बेटी को, लेकिन बधाई दे रहे हैं मुख्यमंत्री को सपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *