नीचे पानी नभ से पानी चहुं ओर है पानी पानी फिर भी इंसान तरस रहा है बूंद बूंद इस पानी को

सीतापुर- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तहसील लहरपुर कई दशकों से बाढ़ आपदा की त्रासदी झेलते-झेलते तहसील लहरपुर का गाजरी क्षेत्र हर वर्ष वर्षा काल में बाढ़ कटान को झेलते-झेलते यहां स्थानीय जनमानस काफी हद तक टूट चुका है जब क्षेत्रीय किसान अपनी खरीफ की फसलों को तैयार कर पाता है तब तक प्राकृतिक आपदा के रूप में हर वर्ष की तरह पानी का सैलाब आता है यहां के लोगों की क्यों को अपने साथ बहा ले जाता है भूखे बिलखते परिवार बूंद बूंद पानी को तरसते पानी में ही डूबे हुए ग्रामीण पर किसी कवि की यह पंक्तियां सटीक बैठती है “नीचे पानी नभ से पानी चहुं ओर है पानी पानी फिर भी इंसान तरस रहा है बूंद बूंद इस पानी को… “सारदा नदी की कटान का शिकार तंबौर क्षेत्र के गांवों के कटान पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम शासन व प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सुनील वर्मा प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले के साथ तंबौर क्षेत्र के बसंतापुर, कोल्हूपुरवा ,अकबरपुर, गांव पहुँचे। और शारदा नदी के किनारे पर पहुँच कर कटान का जायजा लिया। इस दौरान सिचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बचाव कार्य मे सुस्ती को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान कोल्हूपुरवा गांव के ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाई कि सिचाई विभाग द्वारा गांव के बजाए अन्य स्थान के लेवरो द्वारा काम कराया जा रहा है। बचाव कार्य मे अगर गांव के लोगो को लगाया जाए तो दो जून की रोटी का प्रबंध आसानी से हो जाएगा। जिस पर विधायक ने तत्काल सिचाई विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह गांव के जो लोग काम करना चाहते है। उनको काम पर लगाये। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बड़रिया में क्षेत्र के कटान पीड़ित लोगों को सहायता सामग्री वितरित की। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह लगातार यहाँ की स्थिति पर नज़र रखे हुए है। कटान के स्थायी समाधान को लेकर वह सांसद राजेश वर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री से भी वार्ता हो चुकी है। मुख्यमंत्री भी इस समस्या को लेकर गंभीर है। इसके बाद विधायक का काफिला अकबरपुर गांव में शारदा तट पर पहुँचा। जहां पर शारदा नदी जोरो पर कटान कर रही है। वहाँ पर कटान में अपना आशियाना गवां चुके लोगो से मुलाकात कर उनके जख्मो पर मरहम लगाया। इस दैरान उन्होंने कहा कि कटान में जिन लोगो के घर कटे है उन्हें जल्द ही विस्थापित किया जाएगा। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी। इस दौरान एसडीएम लहरपुर पूर्णिमा सिंह, तहसीलदार संजय यादव, सीओ लहरपुर अखण्ड प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर लहरपुर इंद्रजीत सिंह, एसओ तंबौर ओमप्रकाश सरोज, भाजपा जिला महामंत्री अचिन मेहरोत्रा, सांसद प्रतिनिधि जयकुमार वर्मा, बेहटा प्रमुख प्रतिनिधि अनुपम वर्मा, पूर्व प्रमुख परसेंडी राघवेंद्र प्रताप सिंह बब्लू, भाजपा पिछड़ा वर्ग मंत्री नीरज वर्मा झल्लर, जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर वर्मा, परमेश्वर भार्गव, पप्पू भार्गव, सज्जन वर्मा, राहुल सिंह, संतोष वर्मा, रामकुमार वर्मा, नरेंद्र वर्मा, उत्तम वर्मा, शशिकांत वर्मा, अनूप सिंह, अन्नू प्रधान, प्रधान जितेंद्र श्रीवास्तव राजू लाला, संतोष वर्मा, जुनेद अहमद, सलिल लाला, अमित सिंह, संतोष गुप्ता, अवनीश मिश्रा, डॉ0 रामकुमार आदि काफी संख्या में ग्राम प्रधान, राजस्वकर्मी, पुलिस कर्मी व तहसील कर्मी मौजूद थे।

-रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *