श्रावस्ती – जिले के इकौना थाना क्षेत्र के रहने वाले65 वर्षीय वृद्ध को एस एस बी जवान ने एक यूनिट रक्तदान करके जान बचाई।
दरअशल 62वी वाहिनी भिनगा के कमांडेंट सी०एस०तोमर को सयुंक्त जिला अस्पताल भिनगा से सूचना प्राप्त हुई कि राम तीरथ चौबे उम्र 62 वर्ष ग्राम -दहावर कला ,थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती उ०प्र०के निवाशी हैं जो सीवियर एनीमिया रोग से पीड़ीतहैं जिसके चलते ओ पोसिटिव समूह के एक यूनिट रक्त की तत्काल आवश्यकता है।
सूचना मिलने पर वाहिनी के सभी कर्मचारी जिनका रक्त समूह ओ है रक्त देने हेतु इच्छुक थे ।अंततः कमांडेंट सी एस तोमर के निर्देश पर रक्तदान हेतु इच्छुक निरीक्षक संचार ए बी संजीवा राव संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा गए तथा एक यूनिट रक्त देकर रोगी की जान बचाई यहाँ पर यह भी बताना आवश्यक है कि 62वी वाहिनीके जवान पूर्व में भी कैम्प आयोजित करके अबतक 276 यूनिट रक्त दान कर चुके हैं।
विचार करने योग्य बिंदु यह भी है की घर से पता नहीं कितनी दूरी पर सर्विस कर रहे जवान रक्त दान करते हैं।और आम जन मानस इस बात को स्वीकार नही करना चाहता कि हम भी रक्तदान कर इंसान होकर इंसानियत की मिसाल बने।
– अंतिम विकल्प न्यूज श्रावस्ती से अंकुर मिश्र