ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वाराणसी इकाई द्वारा छायाकार विजय सिंह को दिया गया 25 हजार का आर्थिक सहयोग

वाराणसी – सहयोग की इस कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वाराणसी जिला इकाई द्वारा प्रेस के बरिष्ठ छायाकार विजय सिंह को आज बुधवार को प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उनके पिशाच मोचन स्थित आवास पर जाकर 25000= का एक चेक एवं खाद्यान्न प्रदान किया, साथ ही उनको इस बात का भरोसा भी दिया कि हम ग्रापये के सभी पत्रकार साथी आपके इस दौर में आपके साथ है। जिलाध्यक्ष सी बी तिवारी ने कहा कि काशी में किसी भी पत्रकार साथी के सुख दुःख में ग्रापये उनके साथ है और किसी भी पत्रकार को दुर्दसा का शिकार नही होने देंगे ।
चिकितस्तकीय सुबिधा में सर्वाधिक योगदान देने के लिए ग्रापये वाराणसी डॉ कर्मराज सिंह को धन्यवाद प्रदान किया।
प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने विजय सिंह को साहस प्रदान करते हुए बोले कि वह दिन भी दूर नही जब हम सभी के बीच आप एक बार पुनः छायाकार के रूप में कार्यक्षेत्र में मिलेंगे,इसके लिए हम सभी आपके जल्द स्वस्थ होने की ईस्वर से प्रार्थना करते है। हम सभी के सहयोग के लिए आभार ब्यक्त करते हुए उनके आँख में आँसू आ गया और वो रुँधे हुए गला से बोले कि अखबार तो साथ नही दिया लेकिन आप लोगों को अपने बीच पाकर आज लग रहा है कि हमारे अपने बहुत लोग अभी है आप सभी का हृदय से धन्यवाद।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सी बी तिवारी (राजकुमार ), संरक्षक द्वय शैलेन्द्र सिंह पिन्टू मिर्जामुराद, गुलाम मोहम्मद सिंधोरा, सुनील जायसवाल प्रधान संपादक वाराणसी की आवाज, सुधीर मिश्रा हरहुआ, विकास दत्त मिश्रा कुड़ी बड़ागाँव,चंद्रप्रकाश सिंह दानगंज,मनीष मिश्रा बड़ागाँव, जीवा तिवारी मिर्जामुराद, अनुराग जायसवाल,कन्हैया लाल पटेल बड़ागाँव, संतोष सिंह, नीरज दूबे,शिव तिवारी, चन्द्रकान्त मिश्रा,सहित अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।।
साथ ही ग्रापये के कुछ पत्रकार साथी नौशाद खाँ बाबतपुर,संजय गुप्ता पिण्डरा,देवमणि त्रिपाठी चिरईगांव, रिन्कू पाठक बाबतपुर,विनोद दूबे बसनी, अमित वर्मा दानगंज, के के वर्मा , धनञ्जय मोदनवाल, विद्वान अधिवक्ता आशीष मिश्रा, जितेंद्र जायसवाल पिण्डरा,आर डी यादव ने आर्थिक सहायता देने में अपना सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागांव वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *