बिहार:(हजीपुर) वैशाली जिला के कानूं संघर्ष मोर्चा की वैशाली इकाई के सदस्यों ने लालगंज थाना क्षेत्र के कलेश्वर गांव स्थित डॉक्टर सुरेश शाह के दरवाजे पर पहुंच दुखी पीड़ित परिवार से मिला । समिति के सदस्यों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर तरह के हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। आपको ज्ञात हो की बीते 3 अगस्त की रात्रि 8:00 बजे डॉक्टर सुरेश साह के निजी क्लीनिक मलंग चौक दिलावरपुर में कुछ अपराधियों ने गोलियों से उनके निजी क्लीनिक में ही भून डाला जब पार्थिव शरीर को महाराणा प्रताप चौक के समीप परिजनों ने रखकर सड़क जाम किया तो पुलिस की बर्बरता इतनी हद तक बढ़ गई कि परिजनों पर लाठीचार्ज किया और उल्टे ही परिजनों पर ही एफआईआर दर्ज कर डाला। जबकि अभी तक अपराधियों को पकड़ने में लालगंज थाने की पुलिस नाकाम रही ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार